जबलपुर में मिलिट्री अस्पताल के डॉक्टर की कार में मौत:ड्राइवर सीट पर बैठे मिले डॉक्टर, हार्टअटैक की आशंका; आज कराया जाएगा पोस्टमार्टम
जबलपुर कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक कार में सेना के डॉक्टर का शव मिला है। मृतक की पहचान डॉ. बी विजय कुमार के रूप में हुई है, जो मिलिट्री अस्पताल में पदस्थ थे। माना जा रहा है कि उनकी मौत हार्टअटैक से हुई है। हालांकि वास्तविक कारण आज पोस्ट मार्टम होने के बाद पता चलेगा। कैंट थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है
डॉ. कुमार मूलरूप से बेंगलुरु के रहने वाले हैं और जबलपुर मिलिट्री अस्पताल में पदस्थ थे। वे किसी काम से बुधवार को सदर बाजार गए थे। जहां कार की ड्राइवर सीट पर बैठे हुए ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने उन्हें काफी देर एक ही पोजीशन में बैठे देखा तो शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार के नंबर (25-BHO-755D) के आधार पर मिलिट्री के अधिकारियों से संपर्क किया।
अधिकारी मिलिट्री अस्पताल ले गए शव
मिलिट्री के अधिकारी एवं जवान मौके पर पहुंचे और रात में डॉ. कुमार के शव को अपने साथ मिलिट्री अस्पताल ले गए। डॉ. कुमार के परिवारजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन गुरुवार को जबलपुर पहुंचेंगे। इसके बाद पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मौत का सही कारण एपीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। डॉ. कुमार मिलिट्री अस्पताल परिसर में बने बंगले में रहते थे।
डॉ. कुमार की कार सड़क किनारे खड़ी थी और दरवाजा खुला हुआ था, पर वे एक ही पोजीशन में बैठे थे। वहां से निकलने वाले लोगों ने उन्हें देखा, तो शक हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही पुलिस
कैंट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र पटले का कहना है कि
जिन लोगों ने डॉक्टर को मृत हालत में सबसे पहले देखा था, उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
