पन्ना दिशा भ्रमण एम. एम. शर्मा
पन्ना जिले की पवई तहसील में शिक्षा विभाग में 4 माह पूर्व सहायक संचालक के पद पर पदस्थ हुई थी नम्रता जैन का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता मिली और डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हुआ।
सुश्री जैन एक होनहार अधिकारी के रूप में पवई में अपनी छवि स्थापित कर चुकी हैं । श्री जैन दमोह जिले की एक छोटे से गांव पटेरा की रहने वाली ने अपनी मेहनत सफलता को हासिल कर मध्य प्रदेश सात वी रैंक हासिल कर संपूर्ण दमोह पन्ना जिले को गौरवान्वित किया है। इस सफलता पर लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.।
