जबेरा जनपद पंचायत के ग्राम कन्हैपुर में भगवती मानव कल्याण संगठन के सहयोग से हुई शराबबंदी
दमोह/ग्राम के समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में हनुमान मंदिर के प्रांगण में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोई भी ग्रामवासी ग्राम कनेपुर में न शराब बनाएगा, ना बेचेगा, ना ही कोई गाली गलौज करेगा, अगर कोई शराब बेचता है ,बनाता है तो उस पर ₹10,000 का जुर्माना होगा और अगर कोई शराब पीकर गाली गलौज करता है तो उस पर ₹5,000 का जुर्माना होगा, कोई सहयोग करेगा तो उसको ढाई हजार का जुर्माना होगा, गांव के इस फैसले पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है, खासतौर से गांव की महिलाएं ,बच्चे बच्चिया,बुजुर्ग बहुत ज्यादा खुश हैं, बैठक में पूर्व सरपंच सुमन उपाध्याय , जनपद उपाध्यक्ष रश्मि सिंह, भगवती मानव कल्याण संगठन जिला सचिव उमा ठाकुर,ग्राम के सरपंच व सचिव,पूर्व सरपंच तखत सिंह ,नीरज उपाध्याय ,पिंटू दुबे ,उपसरपंच राकेश राय ,उमेश सिंह सहित सभी ग्रामवासियों की उपस्थित रही
जिला ब्यूरो दीपक गर्ग की खास रिपोर्ट
