स्लग/नेपाल में फंसे छतरपुर के चार परिवार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्लग/नेपाल में फंसे छतरपुर के चार परिवार

एकंर -नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत के हजारो लोग फंसे हुए और भारत के PM मोदी से सुरक्षित निकालने की गुहार लगा रहे है तो वह छतरपुर एमपी के भी 4 परिवार नेपाल में फंसे हुए है जिसमे बच्चो सहित 14 लोग सामिल है,छतरपुर के परिवार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षित बाहर निकलवाने की गुहार लगाई है,नेपाल में लगातार हिंसा,विद्रोह बढ़ता जारहा है और फसे हुए लोगो मे डर का माहौल भी बना हुआ,हिंसा के दौरान भीषण आग जानि तोड़फोड़ के साथ कई लोगो के मरने की खबरे भी आरही है,वही नेपाल घूमने गए छतरपुर के 4 परिवार नेपाल हिंसा के बीच एक होटल में फंसे हुए है,जिसमे कोतवाली इलाके के गल्ला मंडी ने रहने बाले व्यापारी पप्पू मातेले ,ट्रांसपोर्ट कारोबारी निर्देश अग्रवाल,गुड्डू अग्रवाल गल्ला मंडी,एक कुशवाहा परिवार भी इसी ग्रुप के साथ मौजूद है जो नेपाल के काठमांडू में फस चुके है और अब लगातार डर सता रहा है,तो वही काठमांडू के होटल में फंसे छतरपुर के निर्देश अग्रवाल ने होटल की खिड़की से बाहर हो रही हिंसा आग जानि का वीडियो बनाकर भेजा है

बीडीओ -निदेश

संवाददाता नीरज चौबे

Anvi News
Author: Anvi News

Leave a Comment

और पढ़ें