अनिकेत श्रीवास्तव के जन्मदिन दिन के उपलक्ष में संपन्न हुआ भव्यता पूर्वक 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ ग्राम कुम्हारी में
जिला संवाददाता सीता साहू
दमोह/पटेरा
धर्म सम्राट, युगचेतना पुरुष, परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के दिशा निर्देशन में एव आशीर्वाद से भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा पटेरा के द्वारा ग्राम कुम्हारी में 24 अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ संपन्न हुआ, कार्यक्रम का उद्देश्य नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान चेतना वान समाज के निर्माण करते हुए धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा व समाज की सेवा के लिए लोगों को प्रेरित करना है कार्यक्रम का संचालन गोविंद पटेल एव मंच संचालन हिमांशु सिंह राजपूत ने किया चिंतन की कड़ी में बाबूलाल विश्वकर्मा जी सिद्धाश्रम सिंगर एव प्रदेश प्रवक्ता भारतीय शक्ति चेतन पार्टी मध्य प्रदेश एव चित्रा सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष भगवती मानव कल्याण संगठन महिला मोर्चा दमोह एव डॉ पूरन पटेल ब्लॉक अध्यक्ष एव ओमवती आठ्या संभागीय प्रचार मंत्री ने गुरुवर जी की विचारधारा से सभी मां भक्तों को अवगत कराया टीम प्रमुख महिमा पटेल उपस्थित समस्त मां भक्तों का आभार व्यक्त रुपा श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे
