#PDA_एकता_की_मजबूती_एवं_वैचारिक_ऊर्जा_का_केंद्र_खजुराह_प्रशिक्षण_शिविर 💪🏻🇮🇳👍🏻
आगामी 19 एवं 20 सितंबर को सागर संभाग के छतरपुर जिले में,स्थित #खजुराहो_हॉलीडे_रिसॉर्ट_में_समाजवादी_पार्टी ( #म.#प्र.) #का_दो_दिवसीय_संभागीय_प्रशिक्षण_शिविर_आयोजित_होगा। शिविर की तैयारियों की समीक्षा के दौरान मा. डॉ. प्रदेश अध्यक्ष जी ने, संभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, कहा कि प्रशिक्षण शिविर हमारी वैचारिक ताकत एवं संगठन की जमीनी मजबूती का प्रमाण बनेगा।स्थानीय पत्रकारों से संवाद में कहा कि यह शिविर समाजवादी विचारधारा के विस्तार और संगठन की नई ऊर्जा का केंद्र बनेगा। यह आयोजन 2028 के लक्ष्य की दिशा में संगठन की सक्रियता और संकल्प का प्रतीक है।”
इस बैठक की अध्यक्षता श्री शिवप्रताप बुंदेला प्रदेश उपाध्यक्ष जी,एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री कपूर सिंह छतरपुर जिलाध्यक्ष जी, महिला सभा कार्याकारी प्रदेशअध्यक्ष कुं. “रानी” रैकवार जी, उषा वर्मा जी, चंदा रैकवार जी, एवं संभाग के वरिष्ठ साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसमें प्रमुख रूप से श्री पुष्पेंद्रअहिरवार जी, श्री गुड्डे खान जी, श्री परमवीर यादव जी, श्री आशीष पटेल जी, श्री सीताराम यादव जी, श्री राजेश आहिरवार जी, श्री प्रभुकरण यादव जी, श्री मदन कुशवाहा जी, श्री ऋषभ यादव जी, श्री किशोरी अहिरवार जी, श्री गजेन्द्र यादव जी, श्री भुवनेश सिंह गौतम जी, श्री शारदा सिंह यादव जी, श्री कैलाश कुशवाहा जी, श्री राघवेंद्र सिंह यादव जी, श्री राहुल विश्वकर्मा जी, श्री हजारी यादव जी, श्री आशीष कुशवाहा जी, श्री धर्मेंद्र यादव जी, श्री बाला प्रसाद पटेल जी, श्री बृजेंद्र यादव जी, श्री शहंशाह अली जी, श्री विजय यादव जी, श्री हाफिज साबिर अली जी, श्री भगवानदास अहिरवार जी, श्री राजेंद्र यादव जी, श्री चंदन प्रजापति जी, श्री विक्रम राजपूत जी, श्री लखन प्रजापति जी, श्री रविन्द्र यादव जी, श्री महेश आदिवासी जी, रिंकू यादव जी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#समाजवादीपार्टी #मध्यप्रदेश #प्रशिक्षणशिविर #खजुराhहो #SamajwadiPartymp
संवाददाता हरचरण साहू
