ग्राम पंचायत मगोला और कबीरपुर में पूर्ण शराबबंदी का ऐतिहासिक निर्णय
जिला संवाददाता सीता साहू
तहसीलदार योगेंद्र चौधरी और थाना प्रभारी मगरोन ने कही बड़ी बात
दमोह। बटियागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मगोला और कबीरपुर में आज ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से पूर्ण शराबबंदी का महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया।
ग्रामवासियों ने तय किया कि अब गांव में न तो शराब बेची जाएगी और न ही पीने की अनुमति होगी। यदि कोई व्यक्ति शराब बेचते हुए पकड़ा गया तो उस पर ₹11,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, शराब पीकर उपद्रव करने वालों पर ₹2,100 का जुर्माना लगाया जाएगा और उन्हें समाज से बहिष्कृत भी किया जाएगा।
सभा में बटियागढ़ तहसीलदार योगेंद्र चौधरी मगरोन थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामवासियों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम समाज सुधार और नई पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए ऐतिहासिक साबित होगा प्रशासन का भरपूर सहयोग रहेगा
यह आयोजन सर्व समाज, भगवती मानव कल्याण संगठन, ग्राम सचिव और सरपंच की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से नशामुक्ति की शपथ ली और मगोला तथा कबीरपुर को पूर्ण शराबबंदी गांव घोषित किया।
