कनकतला के समीप शराब के नशे में धुत्त बाइक सवार ने गाय को मारी टक्कर
हटा/कनकतला में शराब के नशे में धुत्त बाइक सवार ने एक गाय को टक्कर मार दी गाय बहुत गंभीर हालत में देखते हुए कनकतला ग्राम के लोगों ने सुरभि गौ संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारीयों के लिए लोगों ने तुरंत फोन करके बताया कि आज असामाजिक तत्वों के द्वारा एक गाय को नशे में धुत्त बाइक सवार ने टक्कर मार दी है तो तुरंत मौका स्थल पर सुरभि गौ संस्थान समिति के लोग पहुंचे और गौ माता का इलाज उपचार करके गौ माता को सुरभि गौ संस्थान हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां पर गौ माता का इलाज उपचार जारी है
संवाददाता धर्मेंद्र पांडे की खास रिपोर्ट
