अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजा व बीमा राशि दिलाने को लेकर भारतीय किसान संघ का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रेस विज्ञप्ति टीकमगढ़ 15/09/2025
अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजा व बीमा राशि दिलाने को लेकर भारतीय किसान संघ का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन।

भारतीय किसान संघ हर वर्ष सितम्बर माह में अपना तहसील स्तरीय ज्ञापन दिवस मनाता है इस भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की सभी नौ तहसीलों में ज्ञापन देने के बाद 15 सितम्बर को सर्वप्रथम अस्पताल चौराहे पर एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट तक एक वाहन रैली निकाली फिर कलेक्ट्रेट के सामने एक सभा कर धरना-प्रदर्शन किया जिसमे शासन प्रशासन के खिलाफ मंच अपनी बातें रखी इसके बाद जाकर जिला कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय को अपना तीन स्तरीय ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर के नाम का सौंपा जिनमें 91 मांगें रखी जिनमें मुख्य रुप से मांग की अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर रिपोर्ट शासन को सौंपी जाए व जिन किसानों का बीमा काटा गया था उनका बीमा डाला जाए, खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, खाद की रेट व स्टाॅक सूची डिस्प्ले बोर्ड पर चस्पा की जाए, राजस्व विभाग के लंबित प्रकरण समय सीमा में हल किए जाए, गौवंश की टैगिंग की जाए व जिन निजी पशुपालकों के गौवंश सड़क पर पाए जाए उन पर चालानी कार्यवाही हो, सभी तहसीलों व जिला में हर माह भारतीय किसान संघ के साथ विभागीय बैठक का आयोजन किया जाए जहां किसानों की सभी समस्याएं त्वरित हल हो, किसानों के विधुत कनेक्शन पूरे प्रदेश में 5 रुपये में किए जाए, किसान सम्माननिधि में महगाई के अनुपात में बढ़ोत्तरी की जाए, सभी कृषि उपकरणों से जी एस टी समाप्त की जाए, बंद पड़ी सभी मंडियों को चालू कराया जाए, जिले में सिचाई का रकबा बढ़ाया जाए जैसी कई समस्याएं रखी इस कार्यक्रम में जिले भर की सभी नौ तहसीलों के 100 से अधिक ग्रामों के किसान शामिल हुए।

Anvi News
Author: Anvi News

Leave a Comment

और पढ़ें