आपसी तालमेल से सेवा पर्व का आयोजन करें और समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए जनसामान्य को भी इस अभियान से जोड़ें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आपसी तालमेल से सेवा पर्व का आयोजन करें और समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए जनसामान्य को भी इस अभियान से जोड़ें

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जायें

कलेक्टर ने टी एल बैठक में दिए निर्देश

*टीकमगढ़, 15 सितम्बर 2025/* कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि आपसी तालमेल से 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पर्व का आयोजन करें। साथ ही समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए जनसामान्य को भी इस अभियान से जोड़ें। ज्ञातव्य है कि शासन के निर्देशानुसार जिले में आगामी 17 सितम्बर से सेवा पर्व का आयोजन किया जाएगा तथा 2 अक्टूबर गांधी जयंती को इसका समापन किया जायेगा। इस अभियान की थीम स्वच्छोत्सव है। अभियान का केन्द्रीय विषय स्वच्छता ही सेवा है, इसलिए पूरे अभियान के दौरान रक्तदान शिविर लगाने सहित स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।

श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा थीम अंतर्गत गांवों और शहरों में सफाई, नालियों की सफाई तथा कचरा निपटारण किया जाये। इसी प्रकार स्वास्थ्य शिविर में टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर भी आयोजित किये जायें। पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ मां के नाम एवं मां की बगिया अंतर्गत पौधारोपण किया जाये। जनसेवा कार्यक्रम अंतर्गत योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/सुविधाएँ प्रदान की जायें।

बैठक में श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आदि सेवा पर्व भी मनाया जाये। आदि सेवा पर्व के दौरान सभी जनजातीय बहुल ग्राम पंचायतों में गांव के विकास के बारे में चर्चा-परिचर्चा की जाये तथा गांव की विकास योजना को अंतिम रूप दिया जाये और दो अक्टूबर को ग्राम सभा आयोजित कर विकास योजना का अनुमोदन किया जाये। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित ‘’स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर तथा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर तथा स्वैच्छिक रक्तदान जैसी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता पूर्ण प्रसव पूर्व जांच, किशोरियों में एनीमिया स्क्रीनिंग एवं गर्भवती माताओं, शिशुओं एवं बच्चों के छूटे हुए टीकाकरण आदि सेवायें अभियान के अंतर्गत प्रदान की जायें।

बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सीएम हेल्पलाइन में विभागवार लंबित शिकायतों का बारीकी से अवलोकन कर न्यून प्रदर्शन करने वाले विभागों को सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कोर्ट प्रकरण, अवमानना प्रकरण, विभिन्न विभागों के अंतर्गत ई-केवाईसी की प्रगति, लोक सेवाओं के प्रदाय के गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में लंबित प्रकरणों, विभिन्न आयोगों, लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त पत्रों के उत्तर भेजने, टीएल पत्रों पर की गई कार्यवाही, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णयों में अभ्यावेदनों का समयसीमा में निराकरण/पंजी का संधारण सहित अन्य बिन्दुओं की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर श्री शिव प्रसाद मंडराह, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम टीकमगढ़ श्रीमती संस्कृति मुदित लटौरिया, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, एसडीएम जतारा श्री संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर श्री एसके तोमर, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री ऊदल सिंह ठाकुर, पीओडूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, लोकसेवा प्रबंधक श्री अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Anvi News
Author: Anvi News

Leave a Comment

और पढ़ें