शिक्षक ने छात्र को सड़क पर लगाई मार
जिला संवाददाता सीता साहू
छात्र का आरोप पेट दर्द होने के कारण छुट्टी ना मिलने पर स्कूल से भागा था, शिक्षक ने बाजार में पीटा, जुलूस भी निकाला।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
दमोह जिले के पटेरा में संचालित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा नवमी के छात्र से शिक्षक के द्वारा मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। छात्र ने आरोप लगाया है की शिक्षक ने उसे स्टेट बैंक के सामने सड़क पर मारपीट की और फिर उसका जुलूस भी निकाला। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि शिक्षक ने उसे मारा और अपराधी की तरह पकड़कर ले गया घटनाक्रम 30 अगस्त का है और अब यह मामला तूल पकड़ रहा है। छात्र ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से भी इस मामले की शिकायत की है और इसके बाद शिक्षक को नोटिस देकर जांच शुरू की गई।
स्कूल की प्राचार्य वंदना भोज ने बताया कि मामला 30 अगस्त का है। शासन के निर्देश है कि पेपर के बाद अगले पेपर की तैयारी के लिए कक्षाएं लगाई जाए, लेकिन छात्र विकास पाल बगैर अवकाश की अनुमति लिए स्कूल की बाउंड्री फांदकर भाग निकला। स्कूल के शिक्षक नवेंद्र अठया खोजते हुए एसबीआई में ब्रांच के पास
